कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरन सिंह राजू का चुनाव प्रचार
विश्वास नगर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरन सिंह राजू चुनाव प्रचार में पूरे रंग में देखे प्रातः 8 बजे उन्होंने पदयात्रा की शुरुआत दयानन्द विहार से किया जहाँ एसडी चावला, मनीष अग्गरवाल आदि ने उनका स्वागत पुष्प माला से किया दयानन्द विहार से सटे आर्या नगर में अजीत सिंह गुड्डू , हरिओम प्रधान, सरोज, पद्मा आदि ने कियाउनके साथ एक हुजूम सा घर बाहर निकल गया और राजू जी के साथ पुरे आर्यनगर दे पदयात्रा की। उसके बाद यह काफिला ए.जी.सी. आर एन्क्लेव पहुंचा जहाँ पहले ही अमृतगुलाटी, प्रवीण ढींगरा ए सी शर्मा, कपिल जी आदि के साथ कई निवासी पहले से ही मौजूद थे। भीम गली में एक मीटिंग के बाद घर घर जाकर प्रचार किया उन्होंने सैकड़ों समर्थक के साथ भीकम सिंह कॉलोनी में समाप्त किया। पूरे प्रचार के दौरान से क्षेत्र के पूर्व विधायक नसीब सिंह , और चारों ब्लॉक अध्यक्ष चन्दर मोहन शर्मा, बिना देवी,राहुल जैन और जीतू गढ़वाली साथ थे ।
लोग राजू के पूरे प्रचार अभियान में अति उत्साहित दिखे