दिवाली ऐसे मनाएं
नई दिल्ली। मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा दिवाली ऐसे मनाएं शीर्षक के अंतर्गत दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रीत विहार स्थित सौभाग्य बैंकट मे किया गया ! समिति के अध्यक्ष डॉ मुश्ताक़ अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में करोना योद्धा अवॉर्ड भी वितरित किए गए,जहां पूर्वी जिला एडिशनल डी सी पी मनजीत शोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान,टी वी सेलीब्रिटी आचार्य विक्रमादित्य, विधायक सुरेश कुमार बग्गा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरुचरन सिंह राजू, पूर्व विधायक नितिन त्यागी आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे । मंच का संचालन समिति के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट व एकता मलिक द्वारा किया गया ! समिति के उपाध्यक्ष लॉयन गुलफाम व विनोद शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विवेक उपाध्याय, गीतिका कश्यप, अभिषेक खंडेलवाल व सुशमी सिंह आदि गायकों की परफॉर्मेंस ने इस शाम को और भी अधिक यादगार बना दिया । इंटरनेशनल मशहूर शायरा अना देहलवी की शायरी का भी दर्शकों ने खूब लुफ्त लिया । इस मौके पर हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी (सर्वोकांन) , मो्० इकराम एडवोकेट, मो्० इलियास, डॉ० कंवर सेन शर्मा, सलीम अंसारी, रचना सचदेवा, मारूफ रजा, अनुज आत्रे, निकिता चतुर्वेदी, नसीब नबी, अलीम अंसारी,जुगल किशोर, शकील अंसारी, पवन मैनी, विजय गिलोत्रा, डॉक्टर अंजारुल हक, डॉक्टर कमरुल हक ,महबूब कुरेशी , अकमल सिद्दीकी, नौशाद बेगम, करण सिंह मेहरा ,रंजना गुप्ता, ललित गर्ग, अरविंद वत्स आदि गणमान्य व्यक्ति भी विशेष रूप से