विधानसभा स्पीकर ने 20 राज्यों के 46 लोगों को किया फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित
फे़स ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु एक दिन पहले से ही अवार्डीज दिल्ली पहुंचना आरंभ हो गए। इस मौके पर सुरिन्द्र कौर (सहायक पुलिस आयुक्त, दिल्ली), काशिफ़ निज़ामी ( चीफ इंचार्ज, दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया ), खालिद आज़मी ( प्रोड्युसर दूरदर्शन उर्दू ), डॉ- आर- सुरेश बाबू (समाज सेवी), माहिर खान (निर्माता-निर्देशक ‘‘सावधान इंडिया’’) शैलेष गिरी (संस्थापक इंफेक्टिव कम्युनिकेशन), डॉ- सत्या पार्थ अन्नापूर्णा (समाज सेविका), फरहान याहहा (सीनियर जर्नालिस्ट), मौहम्मद फेज़ (टीवी एक्टर), नमिता सचदेवा (टी-वी- एंकर एवं एक्ट्रेस), शफी देहलवी (समाज सेवी), डॉ0 डी-सी- प्रजापति (समाज सेवी फ़ॉर हैल्थ), समाज सेवी अमित मिश्रा, अनीस फातिमा, परवेज आलम, दीप्ति तिवारी, डॉ- अंकुर शर्मा, सीनियर जर्नालिस्ट सय्यद नेहजुल अब्बास, दीपक कुमार, विश्व मानव अधिकार समिति से डॉ- एम-आर- अंसारी, आई-ए-एस- ज़मा, मेराज अंसारी एडवोकेट, वामिक खान, शोएब फारूकी सहित विभिन्न राज्यों के 46 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा 30 से अधिक लोगों को गेस्ट ऑफ ऑनर के खिताब से नवाज़ा गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मंच का संचालन दानिश अय्यूबी व जासमीन झा द्वारा किया गया।